हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैरागढ़ विस्फोट प्रभावित परिवारों के बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करें। बैठक में एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि बैरागढ़ विस्फोट प्रभावित परिवारों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैरागढ़ विस्फोट प्रभावित परिवारों में से पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलाया जाए।