Harda News: बच्चों का किया नेत्र परीक्षण, शाला त्यागी बच्चों को दी समझाईश
हरदा : महिलाओं एवं 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन इस माह से हृदय अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वरोजगार सहित उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के लिये जिले के चयनित 50 ग्रामों में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त सर्वे कर हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जा रहा है।
हृदय अभियान के तहत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्राम मालपौन व बेसवा के प्रायमरी स्कूल में विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान नेत्र सहायक श्री आर.पी. कटारे द्वारा 49 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जन शिक्षक श्री अनूप शर्मा एवं साथी शिक्षकों द्वारा अभियान के तहत ग्राम बड़ी मैदा में शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश के लिये प्रोत्साहित किया गया।