Harda News: स्वास्थ्य विभाग के दल ने ग्राम बड़वानी का किया भ्रमण
हरदा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. एच.पी सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय टीम एवं प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल टीम के साथ मंगलवार को ग्राम बड़वानी का भ्रमण किया गया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये डॉ. मीनाक्षी चौरसिया, डॉ. आशीष धुर्वे व एल.एच.वी. श्रीमती चन्द्रकला ठाकुर की टीम के साथ गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को 20 लीटर पानी में एक क्लोरिन की टेबलेट के साथ पानी पीने व जल स्थानों पर साफ-सफाई रखने की समझाईश दी गई।
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि शिविर में 53 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया, जिसमें से 8 मरीज सामान्य दस्त रोग तथा शेष अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाये गये। मेडिकल टीम द्वारा गांव के कुओं का ब्लीचिंग पावडर डालकर जल शुद्धिकरण किया गया। गांव के प्रत्येक घर में आशा पर्यवेक्षक व आशा कार्यकताओं के माध्यम से क्लोरीन टेबलेट वितरित की गई। इसके अलावा 1 जुलाई को पुरूष स्वास्थ कार्यकर्ता श्री संतोष गायकवाड़, आशा पर्यवेक्षक श्रीमती नीलू एवं आशा कार्यकर्ता के दल ने ग्राम पंचायत सचिव के साथ पूरे गांव का घर-घर जाकर सर्वे किया। सर्वे के दौरान गांव के 168 घरों में कुल 24 व्यक्ति सामान्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाये गये थे।