हरदा : विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी नल में प्रेशर से पानी न मिलने की शिकायत लेकर नपा पहुंचे थे। वहां कर्मचारियों के समक्ष जल विभाग अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की। पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी ने इसकी शिकायत नपा सीएमओ से की है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है। मिली जानकारी में यह मामला 3 जुलाई का है।
क्या है मामला और शिकायत –
Harda News: न.पा. में सीनियर सिटीजन के साथ अभद्रता, सीएमओ से की शिकायत, मांगी सीसीटीवी फुटेज pic.twitter.com/FMeBMKWqIO
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) July 11, 2024