ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर माइंड कौन, हरदा में किससे जुड़े है इनके तार 

हरदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, श्रीमति राजेश्वरी महोविया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अबैध गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा मंदिर के पीछे गोहा में चार व्यक्ति एक साथ अपने अपने हाथ में थैला ले जाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।

जो तत्परता से हमराह स्टाफ की मदद से चारो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा

 

नाम पता पूछने पर संदेहीयों ने क्रमशः अपने नाम 01. राज पिता कालीचरण जाति अहिरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र. 02. विरेन्द्र पिता शंकर लाल जाति अहिरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ़ जिला एटा उ.प्र. ०३. दुरबीन सिंह पिता दिवारी लाल जाति अहिरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ़ जिला एटा उ.प्र.

- Install Android App -

04. प्रहलाद पिता विरीसिंह जाति अहिरिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र. का होना बताया गया।

चारो संदेही मूल निवासी मध्य प्रदेश के ना होकर अन्य राज्य उत्तर प्रदेश के होने पाये गये जो चारो संदेही व्दारा इतनी अधिक रात्रि में इस तरह सूने स्थान पर घूमने का कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया। झोले में रखे सामान के संबंध में पूछने पर घबराकर टाला मटोली करने लगे जो झोले में रखे सामान चोरी का होने के संदेह के आधार पर चारो संदेही के झोले में रखे सामान को पृथक पृथक चेक किया गया। जो झोले में हरे रंग का पत्तियो जैसा पदार्थ रखा हुआ था जिसके संबंध में उपरोक्त संदेहियों से पूछताछ करने पर संदेहियों के व्दारा उक्त पदार्थ को गांजा होना बताया।

आरोपियो द्वारा किया गया कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होना पाया जाने से अपराध पंजीबाद कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी को आज दिनांक माननीय न्यायालय हरदा पेश किया जाकर पी.आर. लिया गया।पुलिस आरोपियों से अब पूछताछ करेगी। हरदा में किसके कहने पर ये माल लाया गया। किस वाहन से किस रस्ते से ये लोग हरदा आए।इस नशे के गिरोह में ओर कौन लोग शामिल है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स में कई नाम सामने आने की संभावना है।

जप्त सामग्री : अवैध गांजा 7.5 किलो ग्राम कीमती 1,05,000 रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान्, उनि सोहन सिंह, उनि, प्रकाश सोलंकी, प्र.आर. 26 बृजेश साहू, प्र.आर. 189 सुभाष यदुवंशी, आर 237 राहुल वर्मा, आर 75 प्रदीप मालवीय, आर 206 उमेश पवार, आर. 361 सुनील शर्मा, आर 117 राहुल ठाकुर, सैनिक 46 संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।