हरदा। भारतीय किसान संघ तह खिरकिया द्वारा 5/12/24 को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थान मंडी परिसर खिरकिया में शुरू किया गया।
इस मौके पर किसान संघ ने भगवान बलराम जी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर धरना शुरू किया।
जिसमें भारतीय किसान संघ विनय जी पटेल जिला सदस्य विजेश जी मुकाती सिराली तहसील अध्यक्ष राजेश जी डूडी टिमरनी तहसील मंत्री का द्वारा उद्बोधन दिया गया ।
आज इस अनिश्चितकालीन धरने का उद्देश्य मंडी में हो रही अनियमितताओं को रोकने , किसानो की अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर किया जा रहा। इसके साथ ही मंडी प्रांगण में एक और तोल कांटा लगाया जावे इस पर विचार किया गाया ।
इस आंदोलन को अनिश्चित काल चलाने के लिऐ 10/10गांव की टोलिया बनाई गई और अधिक से अधिक संख्या में किसानों को धरना स्थल पर आने का आह्वान किया गया।
आंदोलन में दर्जनों ग्राम इकाई चौकड़ी लोद्ययाखेड़ी जयमलपुरा पड़वा मुहाल हीरापुर टेमलावाडी के कृषक उपस्थित रहे कैलाश जी गुर्जर मुकेश गौर रूपशिग राजपूत उमेश गौर मनोज विश्नोई दयाराम आमे रवि मुकाती नरेंद्र राजपूत उमाशंकर विश्नोई भरत गौर रामकृष्ण सोलंकी रामभरोष विश्नोई मदन मीना लोकेश गोदारा मनीष मीना कुलदीप मौर्यअन्य कृषक बंधु उपस्थिति रहे।