Harda Big Breaking : इंदौर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक वाहन हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत
हरदा : भीषण वाहन दुर्घटना हरदा जिले से बड़ी ख़बर आ रही है। जहा आज सुबह सुबह उड़ा के पास इंदौर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक MP 09 MH 2761 की चपेट में बाइक सवार आ जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। दोनो मृतक युवकों के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अभी खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सड़क हादसा बहुत ही भयानक था। ट्रक की स्पीड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है । की टक्कर मारने के बाद वह सड़क के बीच घूम गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। मालूम हो की नेशनल हाइवे पर लगातार वाहन हादसों में कई लोगो की जान अभी तक चली गई। इस हफ्ते यह दूसरी बड़ी घटना है। सिटी कोतवाली पुलिस जॉच में जुटी हुई है।