मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के ग्राम नकवाड़ा में निजी स्कूल रेड फ्लावर स्कूल में गश्त खाकर गिरे एक छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला शुक्रवार को ग्राम नकवाड़ा में एक निजी स्कूल में नवमीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को अचानक चक्कर आ गए। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना और उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए।
हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों का कहना है कि सुबह वह स्कूल समय पूरी तरह से स्वस्थ्य था। ग्राम जिजगांव में रहने वाला तनुष पिता दिनेश सैनी (15) अपने घर से ग्राम नकवाड़ा के रेड फ्लावर स्कूल गया था। इस दौरान वह घर से एकदम स्वस्थ्य स्कूल गया था। पीरियड के बाद लंच टाइम में वह दोस्तों के साथ स्कूल ग्राउंड पर गया। जहां वह अचानक गश्त खाकर गिर गया। स्कूल टीचर उसे लेकर घर पहुंचे और यहां से परिजनों के साथ उसे जिला अस्पताल लेकर आए।
डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि उनका बेटा स्वस्थ्य था। अचानक उसे क्या हुआ समझ से परे है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।