Harda big news: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग पर 4 लोगो ने किया प्राण घातक हमला, गंभीर घायल, सिर में आए एक दर्जन से ज्यादा टांके ,
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामूली धाराओं में किया केस दर्ज,बुजुर्ग की बेटी ने एसपी से लगाई गुहार
हरदा। बीते कल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक खेत में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग के साथ चार लोगो ने जमकर मारपीट की घटना में बुजुर्ग के सिर पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया गया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।पीड़ित बुजुर्ग के बेटे ने थाने में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक महेश चंद पिता भागीरथ उम्र 56 साल नि मानपुरा हरदा के साथ मारपीट हुई है।पीड़ित के बेटे फरियादी राहुल पिता महेशचंद प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की दोगने जी के घर के सामने पंप हाउल रोड हरदा के पास उसका खेत है।
पीड़ित ने बताया कि दोपहर साढ़े 11 बजे के लगभग अशोक, हितेन्द्र, जतिन, अजय प्रजापति ने मेरे पिता के साथ जमीन विवाद को लेकर खेत में मारपीट की। मेरे पिता के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है। उन्हे सिर में 15 से ज्यादा टांके आए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही खेत में बोई हुई फसल को भी आरोपियों ने बर्बाद कर नष्ट कर दी। फरियादी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506,34 भादवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई।
मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में घायल बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि मेरे पिता के ऊपर प्राण घातक हमला हुआ। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट लिखी। मेने पुलिस अधीक्षक से मांग की है। की आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो। और आरोपियों पर धाराएं बड़ाई जाए। क्योंकि ये सभी लोग एक राय होकर आए थे। पिता की तबीयत अभी खराब है। सिर में बहुत ज्यादा टांके आए है। इन लोगो से पूरे परिवार को जान खतरा है।