Harda Big news: नर्मदा स्नान कर वापस लौट रहे 40 वर्षीय युवक की गांव के बाहर नाला पार करते समय डूबने से हुई मौत!
हरदा। रविवार को हरियाली अमावस्या पर जिले के ग्राम कुही ग्वाड़ी निवासी युवक स्नान करने नर्मदा नदी गया था। नर्मदा नदी में स्नान पूजा पाठ करने के बाद वापस लौटते समय गांव के बाहर एक नाले पर बारिश का पानी था। उसके बाद भी युवक ने नाला पार करने की कोशिश की इसी बीच वो संतुलन खो बैठा। और नाले के बम्बू में उसका शरीर फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
मृतक युवक का नाम धनसिंग पिता श्याम सिंग राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी कुहीग्वाड़ी है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया।
हरदा पुलिस की आमजन से अपील: साथ ही जिले के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर देखे।जिला एवं थाना क्षेत्र के!