हरदा : 06/02/2024 का दिन हरदा जिले का सबसे हृदय विदारक दिल को झकझोर देने वाला दिन है। आज मौत के सौदागर राजू अग्रवाल और हरदा जिले के लापरवाह जिला प्रशासन के कारण दर्जनों लोगो की जान चली गई। मजदूर जिंदा जल गए। दो सो से अधिक लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहे है। कई परिवार एक दूसरे से बिछड़ गए। यहां तक कि इस हादसे में कई परिवार के दो से तीन सदस्य तक अस्पतालों में भर्ती है। हादसे के 24 घंटे बाद भी लगातार धमाको की आवाज आती रही। वही मलवा हटाने का काम आज दूसरे दिन भी जारी है। अभी भी रेकस्यू आपरेशन जारी है। अभी मलबे के अंदर कंकाल और लाशों के अवशेष मिल रहे है। हम आपको बता दे की इस फैक्ट्री में एक हजार से ज्यादा लोग अलग अलग शिप्ट में काम करते थे। हादसे के वक्त कारखाने में तीन सो से अधिक लोग काम कर रहे थे। आज कई लोग अपने परिवार के लोगो को यहां तलाश कर रहे है।
इस भीषण विस्फोट का जायजा लेने सीएम मोहन यादव आज हरदा आ रहे है। वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी हरदा आ गए है।