Harda Big News: भिरंगी गेट के पास मालगाड़ी तीन बोगी छोड़ कर निकल गई आगे, बड़ा हादसा टला, देखे विडियो
हरदा बड़ी खबर – मालगाड़ी छोड़ गई तीन बोगी। देखे विडियो pic.twitter.com/u6RMYt6XOE
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 7, 2024
हरदा : बड़ी खबर हरदा जिले के भिरंगी रेलवे फाटक के पास से आ रही है। जहा खंडवा से हरदा इटारसी की ओर जा रही माल गाड़ी अपने पीछे के तीन बोगी छोड़कर लगभग तीन किलोमीटर आगे निकल गई। जब माल गाड़ी के पायलेट को बोगी के छुटने की भनक लगी तो वापिस मालगाड़ी को पीछे लाकर बोगियों को जोड़ा गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ। हम आपको बता दे की हरदा का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा इसी स्थान पर हुआ था।