ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

Harda Big News: वि.स. चुनाव 2023 के निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी !

हरदा : 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के पहले ही शिकवे शिकायत की खबरों का दौर शुरू हो गया है।

आज हरदा विधानसभा के कोलीपुरा निवासी निर्दलीय उम्मीदवार मोहन जाट ने जान से मारने की धमकी को लेकर एसपी को शिकायत कर जांच व सुरक्षा की मांग की है। मोहन जाट ने बताया कि मेरे साथ कुछ अप्रिय होने पर धमकीकर्ता और पुलिस विभाग जिम्मेदार होगा।

इधर, इन आरोपों को सिरे से खारिज़ करते हुए गोविंद जाट ने मोबाइल पर कहा कि शिकायकर्ता ने खुद धोखाधड़ी की है। एक प्लाट का केस न्यायालय में चल रहा था। उसको बेच दिया। यह पूर्व में कई बार झूठी शिकायत कर चुका है। पूर्वाग्रह से ग्रस्त लगाए आरोप झूठे हैं। किसी भी प्रकार की कोई धमकी नही दी गई।

क्या कहा शिकायत में –

मोहन जाट ने शिकायत में बताया कि मुझे गोविंद जाट अतरसमा ने कहा कि चुनाव में खड़ा मत होना और फार्म उठा लेना। वरना हमसे बुरा कोई न होगा।

- Install Android App -

मोहन ने बताया कि आज जब सुबह वो घूम रहा था तब 4-5 लोग मेरे पास आकर रुके और जान से मारने की धमकी देकर गए।

मालूम हो, 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भाजपा से कॄषिमंत्री कमल पटेल व कांग्रेस से आरके दोगने मुख्य उम्मीदवार हैं।

कुछ अनसुलझे सवाल –

शिकायतकर्ता को गोविंद जाट ने धमकी कब दी, किसके समक्ष दी, किस माध्यम से दी ? इन बिंदुओं का शिकायतकर्ता ने शिकायत में उल्लेख नहीं किया। वहीं, शिकायतकर्ता सुबह किस जगह पर घूम रहे थे, 4-5 व्यक्ति की कौनसी गाड़ी से आये, गाड़ी का नम्बर क्या था, इन लोगों ने सुबह 6 बजे धमकी दी तो आसपास कौन था, ऐसे कई बिंदु हैं जो शिकायती आवेदन में उल्लेखित नहीं हैं।

इनका कहना है –

मोहन जाट ने खुद धोखाधड़ी की है। एक प्लाट का केस न्यायालय में चल रहा था। उसको बेच दिया। यह पूर्व में कई बार झूठी शिकायत कर चुका है। आरोप झूठे हैं। किसी भी प्रकार की कोई धमकी नही दी गई।

गोविंद जाट, अतरसमा