खिरकिया : जो पालकगण कहते है सरकारी स्कूल में हमारे बच्चो को नहीं पढ़ाएंगे प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ाएंगे वहां पर ही अच्छी शिक्षा दी जाती है बच्चो में अगर पदाई में रुचि है। ओर मेहनत परिश्रम करते है। तो कुछ सरकारी स्कूल में भी अच्छी पढ़ाई होती है और यहां से भी बड़े-बड़े पदों पर यहां के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं हम आपको हम बताने जा रहे है छीपाबड़ के स्वर्गीय श्री निर्भय सिंह राजपूत के बेटी निशा ने छीपाबड़ नगर के शासकीय हाई स्कूल में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर मध्य प्रदेश सुपर 100 मैं सिलेक्शन लेकर वर्ष 2019 में नीट यू जी में 518 अंक लाकर गत दिवस एम बी बी एस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की निशा ने डॉक्टर बनकर परिवार समाज व जिले का नाम रोशन किया
उनकी उपलब्धि पर छीपाबड़ नगर के सभी गण मान्य नागरिक और शासकीय हाई स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी निशा राजपूत ने सरकारी स्कूल में पढ़कर यह सफलता हासिल की निशा ने बताया सभी बच्चों को अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए तभी आपका लक्ष्य पूरा होगा सरकारी स्कूल के टीचर बहुत अच्छे से पढ़ाई कराते हैं अच्छी शिक्षा देते हैं में अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मेरे शिक्षक शिक्षिकाएं और भाई को देना चाहती हूं जिनकी बदोलत में डॉक्टर बनी
ओर मेरी सभी पढ़ाई का खर्चा सरकार ने दिया है इसलिए सरकार मेरे लिए मामा मामी माता पिता भाई बहन सब कुछ है धन्यवाद देती हूं सरकार का।