हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने 4 अलग-अलग मामलों में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रूपये की घोषणा की है। उन्होने थाना सिराली के अपराध क्रमांक 77/24 धारा 457 व 380, थाना छीपाबड़ के अपराध क्रमांक 105/24 धारा 379 भादवि, थाना हरदा के अपराध क्रमांक 175/24 धारा 379 तथा अपराध क्रमांक 174/24 धारा 379 में फरार अज्ञात आरोपियों की गिफ्तारी के लिये प्रत्येक प्रकरण में 10-10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की है।
इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगा, जो आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा अथवा करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके। पुरस्कार के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक हरदा का होगा।
__________!!!_________