ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

Harda Big news: सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता: चोरी की 7 मोटर साइकिल जब्त 5 लोगो पर FIR दर्ज!

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में, थाना सिविल लाइन हरदा टी आई संतोष सिंह चौहान और उनकी टीम ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी अरबाज शाह (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 7 दोपहिया वाहन जप्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।इस चोरी के मामले में चार लोगो को सह आरोपी भी बनाया गया।

घटना का विवरण:

दिनांक 15/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, आरोपी 03 महीने पहले चोरी हुई काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल के साथ छीपानेर रोड पर फोर लेन ब्रिज के नीचे खड़ा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अरबाज शाह को गिरफ्तार किया। उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति, जो काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ था, की भी पहचान की गई पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की गई मोटर साइकिलों को बेचने के उद्देश्य से वहां मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से अन्य चोरी की गई मोटर साइकिलों को भी जप्त किया।

 

जप्त किए गए वाहनों का विवरण निम्नानुसार है:।

1. बजाज पल्सर (एमपी 47 जेड सी 4748)

2. हीरो स्प्लेंडर (एमपी 47 एमएम 9922)

3. एचएफ डीलक्स (एमपी 04 क्यू जे 7878)

4. टीवीएस स्टार सिटी (एमपी 05 एमएस 0958)

- Install Android App -

5. सीटी 100 बजाज (एमपी 47 एमक 3468)

6. हीरो स्प्लेंडर (एमपी 47 बी 2702)

7 एमी 09 एमटी 1247

 

आरोपियों की पहचान:

मुख्य आरोपी: अरबाज शाह, निवासी नूरी मस्जिद के पास, मानपुरा, थाना सिविल लाइन हरदा।

सह आरोपी:

1. गोटू उर्फ रईश उर्फ आमीन, निवासी चकल्दी, थाना रेहंटी, जिला सीहोर। 2. असलम, निवासी चकल्दी, थाना रेहंटी, जिला सीहोर। 3. रफीक, निवासी चकल्दी, जिला सीहोर। 4. रतन सिंह, निवासी चकल्दी, जिला सीहोर।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्य:

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज दुबे, मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक सुभाष यदुवंशी, कुलदीप भदोरिया, राहुल वर्मा, प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, सुनील शर्मा, आशीष स्वादीकर, सैनिक संतोष ओझा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा