ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

Harda Big news: सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता: चोरी की 7 मोटर साइकिल जब्त 5 लोगो पर FIR दर्ज!

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में, थाना सिविल लाइन हरदा टी आई संतोष सिंह चौहान और उनकी टीम ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी अरबाज शाह (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 7 दोपहिया वाहन जप्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।इस चोरी के मामले में चार लोगो को सह आरोपी भी बनाया गया।

घटना का विवरण:

दिनांक 15/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, आरोपी 03 महीने पहले चोरी हुई काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल के साथ छीपानेर रोड पर फोर लेन ब्रिज के नीचे खड़ा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अरबाज शाह को गिरफ्तार किया। उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति, जो काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ था, की भी पहचान की गई पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी की गई मोटर साइकिलों को बेचने के उद्देश्य से वहां मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से अन्य चोरी की गई मोटर साइकिलों को भी जप्त किया।

 

जप्त किए गए वाहनों का विवरण निम्नानुसार है:।

1. बजाज पल्सर (एमपी 47 जेड सी 4748)

2. हीरो स्प्लेंडर (एमपी 47 एमएम 9922)

3. एचएफ डीलक्स (एमपी 04 क्यू जे 7878)

4. टीवीएस स्टार सिटी (एमपी 05 एमएस 0958)

- Install Android App -

5. सीटी 100 बजाज (एमपी 47 एमक 3468)

6. हीरो स्प्लेंडर (एमपी 47 बी 2702)

7 एमी 09 एमटी 1247

 

आरोपियों की पहचान:

मुख्य आरोपी: अरबाज शाह, निवासी नूरी मस्जिद के पास, मानपुरा, थाना सिविल लाइन हरदा।

सह आरोपी:

1. गोटू उर्फ रईश उर्फ आमीन, निवासी चकल्दी, थाना रेहंटी, जिला सीहोर। 2. असलम, निवासी चकल्दी, थाना रेहंटी, जिला सीहोर। 3. रफीक, निवासी चकल्दी, जिला सीहोर। 4. रतन सिंह, निवासी चकल्दी, जिला सीहोर।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्य:

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज दुबे, मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक सुभाष यदुवंशी, कुलदीप भदोरिया, राहुल वर्मा, प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, सुनील शर्मा, आशीष स्वादीकर, सैनिक संतोष ओझा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा