हरदा: भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वीकार किया संगठनात्मक निष्ठा पर व्यक्तिवादी निष्ठा हावी हो रही है :- विधायक डॉ. दोगने
हरदा :- भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा दैनिक अखबार में एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया है कि भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक निष्ठा पर व्यक्तिवादी निष्ठा हावी हो रही है जिसके कारण उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
हरदा विधायक दोगने द्वारा कहा गया कि कमल पटेल प्रदेश के कृषि मंत्री रहते हुए नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं करवा सके जबकि नगरीय क्षेत्रों में भाजपा शासित नगर पालिका एवं नगर परिषद है। भाजपा के पार्षदों में असंतोष व्याप्त है इससे स्पष्ट होता है कि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से पूरी भारतीय जनता पार्टी भी त्रस्त हो चुकी है। क्षेत्र की जनता द्वारा पहले ही विधानसभा चुनाव में इन्हें नकारा जा चुका है। क्योंकि इनके द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया गया और अभी भी अपने कुछ समर्थकों के माध्यम से शाहिद इलाप सिंह परियोजना का सोशल मीडिया के द्वारा झूठा प्रचार प्रसार कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। जबकि सरकार के द्वारा मेरे कार्यकाल के दौरान ही शाहिद इलाप सिंह परियोजना को बजट में स्वीकृत किया गया है। जिससे हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित होगा