ब्रेकिंग
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक...

हरदा: भाजपा युवा नेता पर गाली गलौच धमकाने का आरोप! पीड़ित बुजुर्ग बोला बेटे की जमानत करवाने दिए थे 50 हजार, नहीं दे रहा वापस ! भाजपा नेता बोले आरोप झूठे है। पैसे उसके रखे है वो लेकर जाएं! 

हरदा। बुधवार को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दिपगांव खुर्द निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति पूनम काजवे पिता-नाना काजवे उम्र 62 वर्ष जाति-बलाही, निवासी-दीपगाँवखुर्द, ने हरदा एसपी को शिकायत आवेदन देते हुए बताया की मेरा पुत्र-उमेश काजवे विगत-02-03 माह से जेल में बंद है, जिसकी जमानत कराने के नाम से अजय इंगले ने मुझसे 50,000/-रु. लिये थे, लेकिन ना तो मेरे पुत्र की जमानत करायी और ना ही मेरा रूपया वापस दे रहा है। जब मैंने अपना रूपया वापस मांगा तो मुझे अजय इंगले ने गंदी गंदी जाति सूचक गॉलियां देने लगा और मुझसे झुमा झटकी कर जान से मारने काटने की धमकी देने लगा।

शिकायत में कहा की मेने सिराली थाने में शिकायत आवेदन दिया  तो अजय ने  19 हजार रूपए मेरे भतीजे के  खाते में डाल दिए और दूसरे दिन सुबह 10 बजे मेरे भतीजे को फोन लगाकर बुलाकर उससे मोबाइल लेकर अजय ने वापस उसके खाते में पैसे डाल लिए और कहा की मेरी झूठी शिकायत करता है। अब पैसे नहीं मिलेंगे।मुझसे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

- Install Android App -

पीड़ित बुजुर्ग ने हरदा पुलिस अधीक्षक को शिकायत आवेदन में 50 हजार रुपए वापस दिलवाने की मांग की है।

इधर आरोप के संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने गोकुल इंगले से चर्चा कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीति षडयंत्र बताया। और छबि धूमिल करना बताया। गोकुल इंगले ने कहा की गाली गालोच धमकी के आरोप झूठे है।  50 हजार रुपए जमानत के नाम से शिकायत कर्ता ने मेरे बेटे के पास अमानत के तौर पर रखे थे।  उसमे से 15 हजार कुछ रुपए उसे वापस अजय ने दे दिए। उसके बाकी पैसे रखे है वो आकर ले जाए। आरोप झूठे लगाकर ज्यादा पैसे ऐठना चाह रहा है। शिकायत कर्ता  के भतीजे गोपाल के उपर सिराली थाने में कई केस दर्ज है।