Harda Blast Big Update: ब्लास्ट में मृतक बालक आशीष के दिव्यांग पिता संजय हरदा एसपी से बोले गोली मार दो राजू को !
एसपी के बयान पर डटे रहने की बात पर दिव्यांग संजय राजपूत ने कहा मुझे कसम है मृतक बेटे की !
6 फरवरी ब्लास्ट! हरदा के काले कलंकित दिन में एक दिव्यांग पिता ने अपने मासूम बालक को खो दिया। अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे यहां से मोबाइल पर एसपी से की बात । एसपी ने दिव्यांग संजय के बयान करवाये और उन्हें अडिग रहने को कहा।
◆ क्या कहा संजय राजपूत ने अस्पताल में –
फैक्ट्री को तोड़ना था हमारे घर को क्यों तोड़ा और हम हमारे घर भी नहीं गए । राजेश अग्रवाल सोमेश अग्रवाल हरदा आपके बाप का थोड़ी है वो हमको हमारे घर में ही मरवा देगा ।
एसपी से की बात –
– हेलो नमस्कार सर में संजय सिंह राजपूत बोल रहा हूं सर जो यह अभी ब्लास्ट हुआ है जिसमें मेरा 10 साल का बेटा शांत हुआ है। आशीष राजपूत सर इस हादसे में राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल पर किन धाराओं कार्यवाही की ओर किस आधार पर लगाई है।
सर क्योंकि मेरा बेटा तो मेरे घर था मैं मुझे लेकर जा रहा था। व्हीलचेयर से धकाकर ले जा रहा था।
आप मुझे न्याय दिलवाएंगे कि नहीं । इन्हें किन धाराओं में बंद किया गया है । सर यह तो आदतन अपराधी है ।
हर साल में इनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए मेरे कहे पर भी मत जाइए।
मुझे नोटो से कोई मतलब नहीं है । सर मेरा बेटा गया है।
बिल्कुल आप आइए में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में आया हूं ड्रेसिंग के लिए आपके लिए मैं यहीं बैठा हुआ हूं । एसपी बोले आप अदालत में जाकर बदलोगे तो नहीं । यह बात जो आपने मुझसे कही है । यही बात आप अदालत में जाकर कहेंगे। संजय राजपूत अपनी कसम खाकर कह रहा हूं । अपने मरे हुए बेटे की कसम खाकर कह रहा हूं कि मैं उसके खिलाफ यही बोलूंगा।
बिल्कुल सर 4 लाख के 8 लाख रुपए मुझसे लीजिए और गोली मार दो राजेश अग्रवाल को । मैं बोलता हूं जो सरकार 4 लाख दे रही है। ना उसके ₹800000 मैं देता हूं ।
आप आइए सर मैं बैठा हूं यहां अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठा हूँ। एसपी बोले वही रुकिए मैं आधे घंटे में मेरी टीम सहित आ रहा हूं । संजय राजपूत जी सर मैं बिल्कुल यहीं बैठा हूं आप आइए ।
……….