harda breaking news : अज्ञात कारणों के चलते 23 वर्षीय युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, ईलाज के दौरान मौत
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के अजनास गांव में 23 साल की युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। युवती की तबीयत बिगड़ती देख परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार शाम को युवती के शव का पीएम जिला अस्पताल में होने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अजनास गांव के रहने वाले जगदीश जाट और उनकी पत्नी खेत पर बोबनी के बाद होने वाली मछुन्द्री माई की पूजा के लिए गए थे। उनकी बेटी दीपिका उम्र 23 साल ने घुघरी बनाकर दी थी। जिसके बाद वह दोनों पूजा करने के लिए खेत की ओर चले गए। दीपिका घर पर अकेली थी। इस दौरान उसने घर मे रखी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने तत्काल अपने निजी साधन से उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।