ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

हम होंगे कामयाब अभियान” का जिले में सफल क्रियान्वयन करें

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिला स्तरीय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” समिति की बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की हरदा जिले में “हम होंगे कामयाब अभियान” का सफल क्रियान्वयन करें । उन्होंने कहा कि सरकार ने जेंडर हिंसा की रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया है।

- Install Android App -

उन्होंने बाल विवाह रोकने तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए भी जिले में जागरूकता अभियान प्रारंभ करने की आवश्यकता बताई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” से संबंधित शपथ भी दिलाई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओ को मिलने वाली मजदूरी का समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण निर्धारित समय पर कराया जाए।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण कराकर उन्हें और अधिक आकर्षक बनाया जाए, ताकि बच्चे वहां आने के लिए आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि हितग्राहियों को समय पर मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विकासखंड स्तर पर ट्रेनिंग कराई जाए, जिसमें उन्हें डाटा फीडिंग एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में भूमि उपलब्ध है, वहां पोषण वाटिका विकसित की जाए।