ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सोयाबीन एवं धान उपार्जन की अब तक की प्रगति के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम और कृषि उपज मंडी के अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि जिले में बोए गए गेहूं का रकबा 106679 हेक्टेयर से घटकर इस वर्ष 79460 हेक्टेयर हो गया है । जबकि मक्के का रकबा 841 हेक्टेयर से बढ़कर 20550 हेक्टेयर हो गया है। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष 6812 किसानों से 65800 मेट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था। इसके लिए किसानों को 149.69 करोड रुपए का भुगतान किया गया

- Install Android App -

बैठक में एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेश दुबे ने बताया कि रबी उपार्जन और पंजीयन के लिए संबंधित विभागों सहकारी बैंक, सहकारी समितियों , खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि उपज मंडी हरदा के सचिव को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में स्थित कृषक विश्रामगृह की व्यवस्थाएं और बेहतर बनाएं तथा मंडी परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होंने मंडी परिसर में किसानों के लिए उचित मूल्य पर भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के संबंध में भी मंडी सचिव को निर्देश दिए।