हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सोयाबीन एवं धान उपार्जन की अब तक की प्रगति के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम और कृषि उपज मंडी के अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में बोए गए गेहूं का रकबा 106679 हेक्टेयर से घटकर इस वर्ष 79460 हेक्टेयर हो गया है । जबकि मक्के का रकबा 841 हेक्टेयर से बढ़कर 20550 हेक्टेयर हो गया है। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष 6812 किसानों से 65800 मेट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था। इसके लिए किसानों को 149.69 करोड रुपए का भुगतान किया गया
बैठक में एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेश दुबे ने बताया कि रबी उपार्जन और पंजीयन के लिए संबंधित विभागों सहकारी बैंक, सहकारी समितियों , खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि उपज मंडी हरदा के सचिव को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में स्थित कृषक विश्रामगृह की व्यवस्थाएं और बेहतर बनाएं तथा मंडी परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। उन्होंने मंडी परिसर में किसानों के लिए उचित मूल्य पर भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के संबंध में भी मंडी सचिव को निर्देश दिए।