Harda: कलेक्टर श्री सिंह ने सिराली तहसील क्षेत्र का किया दौरा , किसी को मिली शाबासी तो किसी को मिला नोटिस, पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के दिए निर्देश !
कलेक्टर श्री सिंह ने सिराली, खुदिया, बरखेड़ी, महेन्द्रगांव, चारूवा का दौरा किया, अस्पताल, छात्रावास, स्कूल व कॉलेज का किया निरीक्षण।
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को अपने प्रातःकालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के ग्राम बरखेड़ी, सिराली, चारूवा, खुदिया, पिपल्या व महेन्द्रगांव का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम बरखेड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होने पेयजल योजना की पाइप लाइन के लिये खोदी गई सड़क की रिपेयरिंग तत्काल कराने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिये। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में निर्मित सड़क की रिपेयरिंग कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गांव की नालियों की साफ-सफाई न होने की शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने पंचायत सचिव को गांव में साफ-सफाई रखने तथा गांव की सड़कों व नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
पटवारी को मुख्यालय पर रहने के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम महेन्द्रगांव में भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया और अगले 15 दिनों में शेष कार्य पूर्ण कर पंचायत को पेयजल योजना हेण्ड ओवर करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता ने इस दौरान बताया कि पेयजल योजना से कुल 380 परिवारों को नल कनेक्शन दिया जा चुका है। इस दौरान महेन्द्रगांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह से गांव की नदी से रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार को रेत के अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने पटवारी को महेन्द्रगांव में ही मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने महेन्द्रगांव का अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होने जिला संयोजक को निर्देश दिये कि छात्रावासों के लिये क्रय की गई सामग्री फर्नीचर व बिस्तर संबंधित छात्रावासों को प्रदाय किया जाए ताकि बच्चों को बेहतर सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होने महेन्द्रगांव का छात्रावास किसी अन्य किराये के भवन में संचालित करने के निर्देश दिये।
सिराली कॉलेज परिसर में पौधरोपण कराएं और खेल मैदान तैयार कराएं
कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में उपलब्ध सामग्री और दवा के स्टॉक की जांच व सत्यापन करने के लिये तहसीलदार सिराली को निर्देश दिये। उन्होने सिराली में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि 9 अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा 74 विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश ले चुके है। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कॉलेज परिसर की भूमि पर पौधरोपण किया जाए और विद्यार्थियों के लिये खेल मैदान भी तैयार किया जाए। उन्होने एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू को समय-समय पर महाविद्यालय सिराली व क्षेत्र के अन्य अस्पतालों व छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।
स्कूल में एलईडी टीवी के माध्यम से बच्चों के लिये स्मार्ट क्लास प्रारम्भ करें
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम खुदिया के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और विद्यालय के लिये आवंटित भूमि का सीमांकन कराकर वायर फेंसिंग कराने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार व एसडीएम को दिये। उन्होने स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां उपलब्ध एलईडी टीवी के माध्यम से स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित कर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने स्कूल की कम्प्यूटर लेब और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।
खुदिया छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस,
उन्होने खुदिया के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान वहां अव्यवस्था पाये जाने पर अधीक्षक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होने उपस्थित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे अपने भ्रमण के दौरान छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
चारूवा के कस्तूरबा कन्या छात्रावास की अधीक्षिका के कार्यो की सराहना की
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम चारूवा के भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने छात्रावास परिसर में खेलकूद गतिविधियां प्रारम्भ करने के लिये भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रावास में लगाये गये किचन गार्डन में सब्जी उत्पादन व परिसर की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं बेहतर पाये जाने पर अधीक्षिका की सराहना की और उन्हें सम्मानित करने के लिये कहा।
छात्रावास परिसर में किया पौधरोपण
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सिराली में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास के निरीक्षण के बाद छात्रावास परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस दौरान एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू व जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।