Harda News: बैरागढ़ दुर्घटना स्थल के आसपास का सर्वे कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्घटना प्रभावित परिवारों के घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवारों को क्षति के लिये राहत दिलाने हेतु प्रकरण शीघ्रता से बनायें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक शुक्रवार या शनिवार को वे अगले सप्ताह में किये जाने वाले अपने भ्रमण की अग्रिम जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण कर अपने विभाग की योजनाओं की मॉनिटरिंग करें और देखें कि सभी नागरिकों को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। उन्होने सीएम हेल्पलाइन में जिले की रेंकिंग सुधारने के लिये सभी अधिकारियों को संयुक्त प्रयास करने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य, कृषि व सहकारिता विभाग के साथ-साथ मार्कफेड, नापतौल, वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारियों को आगामी दिनों में गेहूँ व चना उपार्जन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि बैरागढ़ दुर्घटना में जिन परिवारों को एटीएम कार्ड व पासबुक जल गये है, उन्हें नये एटीएम व पासबुक दिलाने की तत्काल व्यवस्था करें। उन्होने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने शहरी क्षेत्र में सुबह से भ्रमण कर स्वच्छता अभियान पर नजर रखें।
यह भी पढ़े –
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा
- Manrega Yojana 2024: अब मनरेगा में मजदूरों को मिल रहा घर बैठे रोजगार, और मजदूरी का पैसा भी सीधे खातें में, जाने
- किसान क्रेडिट कार्ड वालों के लिए खुशखबरी, अब किसानों को मिलेंगे 3 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी
- सरकार ने जारी की ई-श्रम कार्ड वालों के लिए नई खुशखबरी, अब सबको मिलेंगे 2 लाख रुपए, देखें पूरी जानकारी
- विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऐसे करो आवदेन, मिलेगा ₹3 लाख का लाभ