ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

हरदा: किसान त्रस्त और भाजपा वाले सदस्य्ता अभियान मे मस्त : मोहन बिश्नोई 

हरदा। किसान जन जागरण यात्रा के दौरान किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने किसानो के हालात देखे। उसके बाद उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की  किसान त्रस्त और भाजपा वाले सदस्य्ता अभियान मे मस्त  है। उनको किसानो की समय दुख दर्द से कोई लेना देना नही है। उन्होंने का की  यात्रा के दौरान कई गांवो के किसानों के साथ खेतों मे सोयाबीन और मक्का की फ़सल देखी गई मक्का मे भारी इल्ली का प्रकोप है हर भुट्टे पर दो से तीन इल्ली बैठी हुई है भारी नुकसान हो रहा है सोयाबीन मे भी इल्ली का प्रकोप है पीला मौजक लग गया है कई खेतों मे जल भराव से सोयाबीन नष्ट हो गई है सरकार को तत्काल जिला प्रशासन को निर्देश देना चाहिए की सोयाबीन और मक्का का सर्वें करके किसानों को राहत देना चाहिए और बीमा लाभ देना चाहिए लागत बहुत ज्यादा लग गई है ऊपर से सोयाबीन के भाव बिल्कुल नहीं मिल रहे है किसान कर्ज मे डूबता जा रहा है मुंग का पैसा दो माह बाद भी नहीं मिलने से किसानों ने सोयाबीन एवं मक्का मे खाद दवाई नहीं दे पाए है इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

- Install Android App -

आज किसान कांग्रेस की जन जागरण यात्रा ग्राम सामरधा, नीमगांव, उन्डावा, छिड़गांव, रेवापुर, पीपलघटा, जामली, सहित अन्य ग्रामो मे किसानो से चर्चा कर ग्राम पांचयतों मे सचिवों को ज्ञापन दिया जा रहा है की किसानों को सोयाबीन का भाव 6000 रूपये प्रति क्विंटल मिले ये अभियान किसान कांग्रेस पुरे महीने चलाएगी। हर ग्राम पंचायत मे ज्ञापन दिया जाएगा लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों को किसानों की चिंता नहीं है सभी लोग सदस्य्ता अभियान मे व्यस्त है इनको किसानो से या किसानी से कोई मतलब नहीं है ।

इतने दिन से गांव गांव किसान ज्ञापन दे रहे है लेकिन इन्होने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई ना ही किसानों के मुंग के भुगतान के लिए कोई आवाज उठाई ये है भाजपा की किसानों की आय दुगनी करने की नीति किसान कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई किसानो को उनका हक मिलने तक लड़ती रहेगी ।