हरदा: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न;: प्रथम इनाम 41 हजार राजा पटेल सालाबेड़ी की बेलजोडी ने जीता! हजारों की संख्या में प्रतियोगिता देखने पहुंचे किसान
हरदा। रविवार को विशाल बैलगाड़ी रोड प्रतियोगिता जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन छिपानेर रोड पर ग्राम भोनखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित की गई।
आयोजन समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि जिसमें हरदा जिले के अलावा नर्मदापुरम, सीहोर , खंडवा, बैतूल, देवास और महाराष्ट्र से 68 बेल जोड़ी ने हिस्सा लिया ।
जिसमें प्रथम41000रुपए राजा पटेल सालाबेड़ी की बेलजोडी ने जीता, दूसरा पुरूस्कार 25000 रानू पटेल उड़ा की बेलजोडी ने जीता, तीसरा पुरूस्कार 11000 अभिजय जेवल्या छोटी हरदा की बेलजोडी ने जीता चौथा पुरूस्कार शुभम जानी रूंदलाय की बेलजोडी ने जीता और सभी बैल जोड़ी को विशेष पुरस्कार शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में जिले के किसान पहुंचे थे।