ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

हरदा:  जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

हरदा। जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा आज मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया है जिसमें हरदा मैं ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई जिसमें मंगला,कर्नाटक,सचखंड ,नागपुर भुसावल पैसेंजर ट्रेन ,पुणे दानापुर ,अहमदाबाद बरौनी ,नांदेड़ श्रीगंगानगर और खंडवा सनावद रेल लाइन शुरू हो गई तो हरदा से मोनो रेल शुरू की जाए सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सके।

जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि आज हरदा संदलपुर रेल लाइन और हरदा ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई ,हरदा संदलपुर को लेकर पूर्व मैं ज्ञापन भी दिया गया है और आज फिर से ज्ञापन के रूप मैं रेल अधिकारी को अवगत कराया गया है। हरदा से इंदौर रेल सालों पुरानी मांग है जो कि हरदा की जरूरत है ,बड़े शहर को मेट्रो जैसी सौगात मिल रही है और हरदा को 40 साल से एक रेल लाइन नहीं मिल पाई है ।

हरदा मैं ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए हरदा को जिले बने 25 साल हो गए है परंतु का स्टॉपेज नहीं मिल पाया है।फाउंडेशन के सदस्य धीरज मुंद्रा ने कहा कि हरदा मैं जो प्रमुख मांग ट्रेन स्टॉपेज और हरदा रेल लाइन संदलपुर को लेकर ज्ञापन दिया गया है उस पर जोर देना चाहिए और यह मांग पूरी कर हरदा को इसका लाभ मिलना चाहिए। कैट व्यापारी अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हरदा मैं व्यापार ,शिक्षा,चिकित्सा के लिए बहुत बढ़िया रहेगा।

अनीश अग्रवाल ने कहा कि हरदा से इंदौर रेल लाइन की मांग 40 साल से चली आ रही है अब समय को देखते हुए हरदा से संदलपुर रेल लाइन जुड़ना चाहिए।मनोज महालवार ने कहा जब तक रेल लाइन का कोई आश्वासन नहीं मिलता जब तक हरदा मैं अन्य ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए जिससे लोग को फायदा होगा। इस मौके पर अनीश अग्रवाल,अमित तोषनीवाल,मनोज महालवार,धीरज मुंद्रा, रामविलास शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

ये खबर भी देखे।

 

- Install Android App -

हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग : मुहिम हुई तेज, हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने को लेकर लगाएं नारे !  डीएम और स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन। देखे वीडियो

,……………..!!!…………..

हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डाक से भेजा पत्र ! वाहनों पर भी लगाये स्टीकर