हरदा: कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का 48 वा. सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न! 7 नवयुगलों ने थामा एक दूजे का हाथ
मदन गौर हरदा/ वसंत पंचमी के पावन पर्व पर बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज जिला हरदा के तत्वावधान में ग्राम रहटगांव के माता मंदिर परिसर में माताजी की धरा पर 3 फरवरी सोमवार को 48वा, सामुहिक सम्मेलन मै 7 नवदम्पतियों ने मंगल परीणय में सात फेरों के साथ सात बचन देकर जीवन भर एक दूजे के साथ रहने की कसमे खाई नव युगलों ने सारी उम्र एक साथ रहने का संकल्प लिया । विवाह कार्यक्रम पंडित शिवदास माकवे द्वारा सात बचन सात फेरे मंत्र उच्चारण के साथ हिन्दू रिती रिवाज से शादी संपन्न कराई । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
टिमरनी विधानसभा के विधायक अभिजीत शाह के छोटे भाई सरपंच राहुल शाह की ओर से राधाकृष्ण की फोटो वर बधुओं को भेंट की गई
दानदाताओ ने भी खुलकर समाज को दी दान राशि,
कन्यादान में कन्याओं को एक-एक मंगलसूत्र एवं ₹70 हजार 400रूपये नगद कन्या को कन्यादान में प्राप्त हुआ
विवाह स्थल पर स्वर्गीय रामस्वरूप जी गौर की स्मृति में उनकी बेटी रिंकी गौर द्वारा कन्याओं को बिछौड़ी भेंट की गई विवाह स्थल
आज के समय में संस्कारों को जीवित रखने के लिए डायमंड ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जोड़े को श्री राम दरवार की फोटो समर्पित की गई गौर समाज जिला हरदा की ओर से सभी नव युगलों को हार्दिक हार्दिक शुभकामना दी गई।
कुर्मी गौर समाज के समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवा कार्यकर्ताओं का उमंग और उत्साह पूरे समय तक कार्य करने की लगन एवं जागरूक कार्यकर्ताओं का समर्पण ने इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिया है
इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक वंधुओ का गौर समाज जिला हरदा की ओर से आत्मीय स्वागत पूरे कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था ग्राम रहटगांव माता मंदिर के प्रांगण में दोनों समधी की शानदार पहल बुंदेलखंडी क्षत्रिय कुर्मी गौर समाज के पूर्व जिला सचिव प्रदेश प्रचारक सुरेश जी गौर ने अपने पुत्र मनोज गोर की शादी में दहेज मुक्त शादी की।
वहीं उनके समंधी लल्ला पटेल ने सामूहिक विवाह में भोजन व्यवस्था की दोनों समधी की शानदार पहल समाज की ओर से शुभकामनाएं साधूवाद इस आयोजन मै पधारे समस्त गौर समाज की तमाम बड़ी हस्तीयां ने पधार कर इस गौर समाज के सामुहिक महांकुम्भ मै वर बधुओ को आशीर्वाद दिया। मंच संचालन संतोष गौर द्वारा किया गया आभार राजनारयण गौर द्वारा व्यक्त किया गया।