हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों से पहनाई चरण पादुका ! जाने क्यों विधायक ने ऐसा किया।
हरदा :- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रेरक सारण (पेकू) द्वारा मां नर्मदा के समक्ष मन्नत मांग कर यह संकल्प लिया गया था कि यदि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने को जीत मिलती है तो वह 01 वर्ष के लिए अपनी चरणपादुकाओं का त्याग कर देगे और 03 दिसम्बर 2023 को घोषित हुए हरदा विधानसभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने को जीत मिली और उनकी मन्नत पूरी हुई। गुरुवार को प्रेरक सारण का संकल्प पूर्ण होने पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा उन्हे अपने निज निवास पर आमंत्रित कर स्वयं उनके पैर धोये व पुष्पमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेट कर सम्मान किया साथ ही हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेरक सारण (पेकू) को स्वयं अपने हाथो से चरण पादुका पहनाई गई।
इस दौरान सोनलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्नोई, कांग्रेस नेता मोहन सांई, गौरी शंकर शर्मा, राजेश पंवार, भजनलाल विश्नोई, शिवम सराफ, सूरज विश्नोई, राजेश बेनीबाल, मुकेश लोल, गोरेलाल सिसोदिया, हरीओम विश्नोई, परमांद जांगू बड़नगर, हरिओम मांजू, हरिप्रसाद काजवे, सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
।