ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

HARDA MP : रावेर सांसद रक्षताई खडसे एवं खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का गुर्जर समाज ने किया सम्मान

मकड़ाई समाचार हरदा।

श्री भुवाणा प्रांतीय गुर्जर महासभा हरदा की बैठक में महाराष्ट्र के रावेर संसदीय क्षेत्र की सांसद रक्षताई खडसे एवं खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का गुर्जर समाज में सम्मान किया भुवाण प्रांतीय गुर्जर सभा की मासिक बैठक में 18 दिसंबर को मिनी अधिवेशन की तारीख तय हुई है जो कि प्रातः काल 10:00 से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा दोपहर का भोजन गुर्जर छात्रावास हरदा में ही कार्यकर्ताओं का रहेगा गुर्जर समाज की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रक्षा ताई ने समाज के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आह्वान किया एवं स्वास्थ्य किया कि दिल्ली में मेरे लायक किसी भी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा है तो मैं निश्चित तौर पर आप लोगों को सहयोग करूंगी।

- Install Android App -

 खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुर्जर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गुर्जर समाज से परिवार भाव से प्रारंभ से ही जुड़ा रहा हूं एवं हरदा भी आता रहा हूं एवं खंडवा में भी गुर्जर समाज से मेरे बहुत ही आत्मीय संबंध है हरदा के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने ने स्वागत समारोह में दोनों सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुर्जर समाज का सहयोग एक दूसरे से सदा बना रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष रामदेव जी पटेल धनगांव ने की एवं मंचासीन रामजीवन जी चौधरी सुकरास अमृत महोत्सव के संयोजक रामशंकर मुकाती हरदा रहे कार्यक्रम का संचालन महासचिव गुर्जर ने किया ।
महासभा की बैठक में गुर्जर छात्रावास हरदा के पूर्व छात्र हैं राम मोहन जी बांके ने अपने माता-पिता स्वर्गीय श्री मनीराम जी बांके की स्मृति में निर्माणाधीन गुर्जर छात्रावास में एक कक्ष निर्माण हेतु ₹251000 की राशि दान देने का संकल्प लिया।

बैठक में कोषाध्यक्ष सुनील जी बागरे ऑडिटर सरदार भाई जी नंदलाल फुलरे, सुलेखा भायरे अध्यक्ष महिला मंडल अंजू भायरे, सुनील छलात्रे ,एडवोकेट अशोक गुर्जर, मनोज बागरे, पिंकू पाटिल, रतनदीप खोरे आदि बैठक में थे।