ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्टी विशेष कार्यक्रम :- हरदा विधायक डॉ. दोगने

हरदा : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधानसभा अध्यक्ष म.प्र. विधानसभा, मुख्य सचिव म.प्र., प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर परिषद अधिकारी आत्माराम सावरे द्वारा शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बनाने व जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में लेख किया गया है कि नगर परिषद खिरकिया द्वारा दिनांक 13/01/2025 को शासन की अमृत 2.0 योजना अंतर्गत खिरकिया के वार्ड क्र. 01 में प्राचीन गोमुख मंदिर के पास हरित क्षेत्र विकास कार्य एवं वार्ड क्र. 14 में अटल सरोवर सौन्दर्यीकरण कार्य के शुभारंभ अवसर पर उक्त दोनों कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि शासकीय कार्यक्रम था परन्तु मुख्य नगर परिषद अधिकारी खिरकिया द्वारा उक्त कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल को महत्व देकर प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बना दिया गया।

1. उक्त शासकीय कार्यक्रम में भूमि पूजन के पत्थर पर सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल सहित भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष एवं भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के नाम अंकित किए गए है। जो कि अनुचित है व प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है।

- Install Android App -

2. मंच पर भी सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल को प्राथमिकता देते हुए भा.ज.पा. के अन्य लोगों को बैठाया गया। जिससे शासकीय कार्यक्रम पार्टी विशेष का कार्यक्रम बन कर रह गया।

3. मुख्य नगर परिषद अधिकारी खिरकिया द्वारा क्षेत्र के वर्तमान विधायक को महत्व न देते हुए सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल को महत्व दिया गया। जो कि अनुचित है व जनप्रतिनिधि/विधायक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जबकि नगर पालिका/परिषद का बजट म.प्र. विधानसभा से आता है और म.प्र. विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय विधायक करता है एवं नगर पालिका/परिषद क्षेत्र की जनता भी विधायक को अपना मत देकर चुनती है।

इस हेतु उक्त प्रकरण को अपने संज्ञान में लेकर मुख्य नगर परिषद अधिकारी खिरकिया के विरूध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे। जिससे कि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो एवं उक्त कार्यक्रम के पत्थर में अंकित कराये गए पार्टी विशेष के व्यक्तियों के नाम हटाये जावे।