ब्रेकिंग
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक...

हरदा: वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन की श्रद्धांजलि सभा में बोलीं नगर पालिका अध्यक्ष- पत्रकारों को सच्चाई लिखने में डरना नहीं चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हरदा।नगर में तीन दशक तक पत्रकारिता को अपनी कलम के माध्यम से जगमगाते रहे वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगें, सच्चाई लिखने में कभी कलम ना डगमगाए । यह बात नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया ने श्रद्धांजलि सभा में कहीं।

नगर पालिका हाल में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के पत्रकारगण मौजूद थे।

नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा की जैन साहब के बारे में जितना सुना है वह अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे। नई दुनिया इंदौर समाचार पत्र के जमाने में भी अकेले ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने तीन दशक तक अपनी कलम बेधड़क चलाई।

- Install Android App -

जैन साहब ने अपने सिद्धांतों की पत्रकारिता की है ।उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी पत्रकार उनके सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए सच्चाई को उजागर करते रहेंगे।

पत्रकार मोहम्मद अली चिश्ती ने कहा कि वह जमाना हमने देखा है, जब संसाधनों की कमी हुआ करती थी,तब भी देवेंद्र जैन साहब अपनी पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए थे। जैन साहब के जेष्ट पुत्र चुन्नीलाल ने उस जमाने का विस्तार से वर्णन किया जब उनके पिता देवेंद्र जैन पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। पत्रकार लोमेश गौर ने कहा कि जैन साहब आदर्श पत्रकारिता के लिए जाने जाएंगे।

पत्रकार प्रवीण तवर ने कहा कि मैं बाहर से आया था फिर भी मुझे जैन साहब से इस फील्ड में भरपूर प्यार मिला । पत्रकार संदेश पारे ने कहा जैन साहब से और उनके परिवार से हमारे निजी संबंध थे ।वह बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामविलास कैरवार ने किया । उन्होंने, स्वर्गीय जैन साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डीएस चौहान, वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल, अतुल मालवीय, मादिक रुनवाल, कपिल शर्मा, सलीम शाह, कपिल घाटे, राम नेमा, अर्जुन देवड़ा, नारायण नामदेव, मुईन अख्तर, प्रशांत शर्मा, सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।