हरदा : जिला क्रिकेट एसोसिएस के द्वारा बालक वर्ग की ट्रायल दिनांक 22/10/2023 को नेहरू स्टेडियम हरदा मे समय 2.00 बजे दोपहर से आयोजित की जा रही है । मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने बताया कि जो भी खिलाडी ट्रायल मे भाग लेना चाहते है वह अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति साथ जिनका जन्म दिनांक के 01/09/2008 के बाद हुआ है वही खिलाडी योग्य आए जाने पर केम्प चयन हेतु पात्र होगा चयनित खिलाड़ियों मे से जिले की टीम तैयार की जावेगी जो आगामी दिनों मे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे l
ब्रेकिंग