हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनखेड़ी के रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनखेड़ी के रहने वाले रामनिवास घटेला करताना से अपने गांव सोनखेड़ी मोटरसाइकिल से लौट रहा था। रास्ते में ग्राम गोंदागांव के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति को सिर में गम्भीर चोट आई। जिन्हें तत्काल शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर ले जाते समय रास्ते में व्यक्ति की मौत हो गई।
ब्रेकिंग