मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार रात को करीब 10 बजे के आसपास एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव का बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास जिले के नेमावर के गुर्जर मोहल्ले में रहने वाला गोविंद पिता देवलाल मेहरा उम्र 41 साल पत्नी से चल से तलाक के मामले को लेकर हुई पेशी के लिए इंदौर से दो दिनों पहले ही हरदा आया था।
इस दौरान मंगलवार रात को हरदा से लौटने के दौरान बड़ा हनुमान मंदिर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के दोनों हाथ, सीने सहित अन्य स्थानों पर चोट आई है। मृतक के वाहन के नम्बरों के आधार पर युवक की पहचान हो सकी है। हरदा पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे है।
मृतक गोविंद मेहरा की छोटी बहन रुक्मणि ने बताया कि उनका भाई इंदौर में रहकर प्राइवेट जॉब करता था, लेकिन बीते करीब 5 सालों से उसकी पत्नी अपने पीहर ग्राम उड़ा में बेटे को लेकर रह रही थी। दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर हुए विवाद को लेकर तलाक को लेकर प्रकरण चल रहा है, लेकिन वह अपने आठ साल के बेटे से मिलने अपनी ससुराल गया था। वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक तीन भाई व दो बहने है।