हरदा : विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिये सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, होर्डिंग, बेनर लगाने के लिये समान अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिये जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिये सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिये होर्डिंग, बेनर व पोस्टर लगाने हेतु इस तरह की व्यवस्था करें कि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर उपलब्ध हों। जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि जितनी अवधि के लिये होर्डिंग, बैनर या पोस्टर लगाने की अनुमति दी गई है, उस अवधि के बाद यह प्रचार सामग्री हटा दी जाए। इस कार्य में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए।
ब्रेकिंग