ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

Harda news: आतंक और जेहाद से देश तथा अपनी मर्याद बचाने, स्वाभिमानी देशभक्तों के हाँथो में बन्दूके होगी: देवेन्द्र पाण्डेय

हरदा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने आज हरदा   में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है हम जो कहते है वह करते हैं इतिहास रचने की आदत है फिर रचेंगे। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा अखंड हिन्दूराष्ट्र निर्माण गोष्ठी के आयोजन का औचित्य स्पष्ट करते हुए महासचिव ने बताया कि देश को “सवल, सम्पन्न सचेत भारत- अखिल अखंड, अजेय भारत बनाने का यह जागरूकता अभियान निरन्तर सम्पूर्ण राष्ट्र में चल रहा हैं।

हिन्दू महासभा के महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय पत्रकारों से चर्चा में बड़ी निर्भीकता से कहा कि अब हम पूरे देश में होने वाले विधान सभा और लोकसभा चुनाव अपनी स्पष्ट नीतियों के आधार पर लड़ेंगे

- Install Android App -

इन महत्वपूर्ण मुंददो पर लड़ेंगे चुनाव

1- देश की सभी समाजसेवी संस्थाओं (स्वाभिमानी, देशभक्त युवाओं) को हिन्दू महासभा सरकार द्वारा बन्दूक के लाइसेंस और बन्दूक खरीदी पर 80% की छूट दी जाएगी जिसका उद्देश-देश, समाज, मर्यादा की रक्षा करना भारत को निर्भीक और बहादुर बनाना है। अगर देशभक्त हिंदुओं के हाँथो में बन्दूके होती तो उनके बहनों बेटियो की इज्जत नही लूटी जाती, केरल, कश्मीर, दिल्ली. अजमेर केराना, मेवात में आतंकी हमले नही होते नाहीं गोधरा में धार्मिक यात्री जिन्दा जलाये जाते ।)

2- हर युवा युवती को सैन्य शिक्षा की अनिवार्यता सभी शिक्षितों के लिए नौकरी और रिटायर होने पर पेंसन का प्रावधान।

3- सनातन संस्कृति की मर्याद बचाने सभी धार्मिक और प्राचीन धरोहरों को अतिक्रमण मुक्त कराना पाठ्यपुस्तकों में स्वतंत्र वीर

सावरकर राष्ट्र पाथदर्शक और वीर विनायक नाथूराम गोडसे देश के आदर्श होगे देश की अखंडता के लिए इनके त्याग तप को जानना जरुरी है। देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की हमारा उद्देश्य समाज में देशभक्त पैदा करना. राष्ट्र सर्वोपरि की भावना का सम्मान करना है।

4- वकील और पत्रकारों को 50 वर्ष की उम्र होने पर कम से कम 30 हजार महीने की सम्मान निधि दी जाएगी।

5- प्रेस की स्वतंत्रता बहाली होगी निष्पक्षता और सत्यता से समाचार प्रकाशन व प्रसारण की स्वतंत्रत होगी। देश की बेची गई संपति वापसी। सभी के लिए पानी दवाई और शिक्षा बिलकुल मुफ़्त होगी। किसानों के लिए बिना व्याज का ऋण उपलब्ध होगा और पुराने सभी ऋण माफ़ किए जाएंगे। युवा किसान, व्यापारी. साहित्यकार, पत्रकार सहित सभी वर्ग के लोगो को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा । वेरोजगारी मुक्त उन्नत देश की कल्पना को हम साकार करेगे।

6- भ्रष्टाचारी मिलाबट खोरो जेहादियो पहचान छुपाकर व्यापार करने, धोखा देने वालों को चौराहों में गोली मरने का प्रावधान।

7. आतंक और आतंकियों की समाप्ति सड़को सार्वजनिक जगहों पर नमाज पूरी तरह प्रतिबंधित होगी और शासकीय भूमि को अतिक्रम मुक्त किया जाएगा, दंगाइयों, देशद्रोहियों को पोषित करना अपराध सड़क में दौड़ाकर गोली मारने का प्रावधान।

8- बिजली, गैस, डीजल, पैट्रोल और महगे हुए खाद्य पदार्थों की कीमत वर्तमान कीमत से आधी या आधी से भी कम होगी ।

9- जितनी भी राजनैतिक पार्टिया चुनाव मैदान में उतरेगी उनके एजेंडे में शामिल चाहे सम्मान निधि हो, चाहे अनाज हो. तीर्थ यात्रा हो. कोई उपहार हो, उसका दोगुना उपहार और सुबिधा अखिल भारत हिन्दू महासभा की सरकार देने प्रतिज्ञा बद्ध है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि देशभक्त और स्वाभिमानी जनता का स्नेह व वोट चाहिए.

गद्वारों आतंकियो अपराधियों और परित्यहीनों का वोट और सपोट नही चाहिए । हम 1947 में हुए भारत विभाजन को पूरी तरह लागू

कर भारत को अखण्ड हिन्दुराष्ट्र बनाने के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित है ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी, प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार भार्गव, संगठन मंत्री रोहित दुबे, विद्यार्थी महासभा प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा,  जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, गौ रक्षा महासभा हरिओम शरण महाराज, ओम आजाद युवक सायोजक वीर सिंह राजपूत युवक संगठन मंत्री प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष सुरभि दरबार, सतीश चौहान, संजय गांगवाल सुदामा माली, विशेष रूप से उपस्थित रहे l