ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

Khandwa News: आमने – सामने कार्यक्रम में आए कांग्रेस प्रत्याशी।

खंडवा : सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में खंडवा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय आए। जल्दी ही आमने-सामने में भाजपा प्रत्याशी कंचन मुकेश तनवे भी आएंगी। उनके आने की सहमति भी मिली है। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कुंदन मालवीय से विभिन्न मुद्दों एवं उनकी क्षेत्र के लिए भावी योजना, प्राथमिकता, आदि पर चर्चा की गई। कुंदन मालवीय ने शहर की पेयजल समस्या हल करना,नर्मदा लाइन, तीन पुलिया ओवर ब्रिज, ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता में लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया के यदि कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह शहर की बहुत सी योजनाओं को स्वीकृत करवाएंगे। औद्योगिक विकास पर ध्यान रहेगा तथा अन्य अधूरे पड़े कार्यो को तेज गति देने का भरपूर प्रयास करेंगे। आमने-सामने चर्चा में सदस्यों ने उनसे कई प्रश्न किए। कुंदन मालवीय ने कहा कि यदि वह विधायक चुनकर आते हैं तो वह उसके बाद ही फिर से सद्भावना मंच कार्यालय आएंगे सभी का सहयोग एवं सुझाव लेंगे। इस अवसर कुंदन मालवीय का संस्था के सदस्यों ने पुष्प माला से स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता मुल्लू राठौर, ब्राह्मण पुरी पार्षद, डॉ जगदीश चौरे, सुरेंद्र गीते, नानक बजाज, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार,कमल नागपाल,राजेश पोरपंथ, एन के दवे, अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य, त्रिलोक चौधरी, डॉ एम एम कुरैशी, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, त्रिलोक चौधरी, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल तथा अन्य मौजूद थे।