harda news : ईद उल फितर की नमाज को लेकर हर्षोल्लास का माहौल, नमाज के बाद गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में ईद उल फितर की नमाज सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। नमाज को लेकर सुबह से ही लोग मस्जिदों व ईदगाह में पहुंच रहे थे। नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम पुलिस प्रशासन ने किए। ईद उल फितर की नमाज को लेकर हर्षोल्लास का माहौल सदर तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। भारी भीड़ के बीच उत्साह पूर्वक लोग नमाज में शामिल हुए। जामा मस्जिद के इमाम एवं शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने ईदगाह पर हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिम धर्मावलंबियों को देश की खुशहाली, अमन चैन एवं शांति की दुआ के साथ नमाज़ अता कराई गई।
हरदा में शनिवार सुबह शहर के ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज अता कर,मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अमन,चैन और देश में खुशहाली की दुआएं मांगी।नमाज़ अदा होने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर प्यार बांट कर ईद की मुबारक दी। ईद के त्यौहार पर लोगों ने भाईचारे के साथ रहने का पैगाम दिया।शनिवार को चहुंओर ईद की खुशियां बिखरी रही।फिजा में सेवइयों की मिठास घुली दिखाई दी। बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सहित सभी लोगों ने अमन और शांति के साथ ईद मनाई।
ईद मिलन समारोह में शहरवासी शामिल हुए और ईद की मुबारकबाद दी।वहीं छोटे बच्चे नए कपड़े और मिठाइयां पाकर काफी खुश दिखे। उन्हें महीने भर पहले से ही ईदी मिलने का इंतजार था,जो आज पूरा हुआ। वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। एसडीएम एम के बमहना ,सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ईदगाह पंहुचकर सभी को मुबारकबाद दी।
फातिहा पढ़ने कब्रिस्तान पहुंचे
ईद की नमाज के बाद समाज व देश में अमन-चैन की दुआ मांगने के बाद काफी संख्या में रोजेदारों ने कब्रिस्तान पहुंचकर फातिहा पढ़ी, और पूरे महीने की नेकियों व बरकतों के बदले अपने बुजुर्गों की मगफिरत की दुआ मांगी।