ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

harda news : कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं और कराया निराकरण

मकड़ाई समाचार हरदा। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मृतक मजदूर के परिजनों को 4 लाख रूपये की मदद मौके पर ही स्वीकृत कराई गई
हरदा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ा निवासी मजदूर प्रभू कोरकू की गत वर्ष दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसकी पत्नि विमला कोरकू ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसे किसी तरह की मदद अभी तक नहीं मिली है, जिस पर उन्होने जनपद हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवान सिंह मवासे को आज ही असंगठित कर्मकार मण्डल की योजना के तहत मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। जनपद के सीईओ ने मौके पर ही आवेदिका विमला कोरकू के नाम 4 लाख रूपये का ई भुगतान आदेश जारी कर दिया। कुछ दिनों में आवेदिका के खाते में राशि शासन से जमा हो जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने विमला कोरकू के इस प्रकरण में मृतक के परिजनों को अभी तक सहायता न मिलने पर नाराजगी प्रकट की और दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

दिव्यांग को मौके पर ही दिलाई बैसाखी
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत झालवा निवासी रामसिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग से कहा कि वह दोनों पैरों से विकलांग है और उसके पास अच्छी बैसाखी नहीं है, जिस पर उन्होने उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह को निर्देश देकर मौके पर ही बैसाखी मंगाकर दिव्यांग रामसिंह को दिलवाई।

- Install Android App -

आवेदक घनश्याम को आज ही यूरिया दिलाने के निर्देश दिये
जनसुनवाई में सिंगोन निवासी घनश्याम धनगर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसे सोसायटी से यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। वह काफी समय से परेशान है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिये कि किसान के साथ स्वयं जाए और उसे आज ही यूरिया दिलाने की व्यवस्था करें।

प्रसूति सहायता योजना के 10600 रूपये का चैक आवेदक को दिलाया
जनसुनवाई में ग्राम लोरास निवासी अखिलेश ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नि रामवतीबाई को सरकारी अस्पताल में 3 अक्टूबर 2020 को प्रसव हुआ था, जिसके बाद उसे कोई प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हुई, जिस पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी ली और आज ही जननी सुरक्षा योजना के तहत राशि आज ही भुगतान कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को रामवतीबाई के नाम 10600 रूपये का चैक तैयार कर आवेदक अखिलेश को उपलब्ध करा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला के नाम गत वर्ष चैक तैयार किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उसका भुगतान नहीं हो सका था, जो आज दिला दिया गया है।

जनसुनवाई में आये बच्चों को दिलाई टॉफी
जनसुनवाई में हर मंगलवार को आने वाले आवेदकों में से कुछ के साथ बच्चे आते हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी को जनसुनवाई में निर्देश दिये कि इन बच्चों के लिये टॉफी की व्यवस्था की जाए, जिस पर उन्होने तुरन्त टॉफी की बरनी मंगवा कर जनसुनवाई में आये बच्चों को वितरित की।