Harda news : कलेक्टर श्री गर्ग ने शासकीय योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिये ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के वार्डों में क्लस्टर प्रभारी एवं वार्ड प्रभारी नियुक्त किये, देखे लिस्ट
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आम नागरिकों की आवश्यकताओं एवं पात्रता के आधार पर सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने, हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति तथा अंतिम पंक्ति के नागरिक तक शासकीय सेवाओं को अविलंब पहुँचाने के उद्देश्य से ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के वार्डों में क्लस्टर प्रभारी एवं वार्ड प्रभारी नियुक्त किये है। उन्होने नगरीय क्षेत्र हरदा में वार्ड क्रमांक 1 से 10 तथा वार्ड क्र. 15 के लिये उपयंत्री श्री कृष्ण बोहरे को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होने वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिये उपयंत्री श्री विवेक दुबे, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक के लिये उपयंत्री श्री हरिओम दोगने तथा वार्ड क्रमांक 31 से 35 तक के लिये उपयंत्री श्री शिवम चौरसिया को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री गर्ग ने हरदा शहर के वार्ड क्र. 1 के लिये श्री कपिल शर्मा को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार उन्होने वार्ड क्र. 2, 6 व 15 के लिये श्री संतोष चौधरी, वार्ड क्र. 3 व 4 के लिये श्री उमेश चंदेवा, वार्ड क्र. 7 व 11 के लिये श्री कमलेश लोहाना, वार्ड क्र. 8, 13, 14 व 15 के लिये श्री ओमप्रकाश चंदेल, वार्ड क्र. 9, 10 व 12 के लिये श्री वारिस अली को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा वार्ड क्र. 16 व 20 के लिये श्री नितिन झाड़े, वार्ड क्र. 17 के लिये श्री रामचन्द्र सांवरे, वार्ड क्र. 18, 19 के लिये श्री प्रभु पिपलोदे, वार्ड क्र. 21, 22 व 24 के लिये श्री शिवप्रसाद सोलंकी, वार्ड क्र. 23, 29 व 30 के लिये श्री माजिद अली, वार्ड क्र. 25 व 26 के लिये श्री योगेश खरे, वार्ड क्र. 27 व 28 के लिये श्री किरण राठौर, वार्ड क्र. 31 के लिये श्री ओम उइके, वार्ड क्र. 32 के लिये स्वरूपचन्द बारपेटे, वार्ड क्र. 33 के लिये श्री अर्जुन सरवरे, वार्ड क्र. 34 के लिये श्री विष्णु उइके तथा वार्ड क्रमांक 35 के लिये श्री गोवर्धन मेतवा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
टिमरनी शहर
कलेक्टर श्री गर्ग ने टिमरनी शहर के वार्डों के लिये उपयंत्री श्री रितेश यादव को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होने श्री शेरसिंह बट्टी, श्री सुनील तिलवारी तथा श्री रेवाशंकर ठाकुर को टिमरनी शहर के सभी वार्डों के लिये वार्ड प्रभारी नियुक्त किया है।
खिरकिया शहर
खिरकिया शहर के लिये उपयंत्री श्री सिद्धार्थ सोनी को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। खिरकिया के वार्ड क्र. 1 व 2 के लिये श्री संजय अग्रवाल, वार्ड क्र. 3 व 4 के लिये श्री राजेन्द्र टेमले, वार्ड क्र. 5 के लिये श्री विनीत राजपूत, वार्ड क्र. 6 के लिये श्री विक्रमसिंह राजपूत, वार्ड क्र. 7 व 8 के लिये श्री तुलसीराम मीना, वार्ड क्र. 9 के लिये श्री राजेन्द्र ठाकुर, वार्ड क्र. 10 के लिये सुधीर नागवे, वार्ड क्र. 11 व 12 के लिये श्री जयनारायण मीना तथा वार्ड क्र. 13 से 15 के लिये श्री राजेन्द्र शर्मा को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया है।
सिराली नगर
सिराली नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 5 के लिये सचिव श्री हरिओम गौर को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वार्ड क्र. 6 से 11 के लिये लिपिक श्री अजय उपाध्याय तथा वार्ड क्र. 12 से 15 के लिये लिपिक श्री धीरज कुशवाह को क्लस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार सिराली के वार्ड क्र. 1 के लिये श्री मनीष राजपूत, वार्ड क्र. 2 के लिये श्री राजेश कुशवाह, वार्ड क्र. 3 व 4 के लिये श्री कैलाश सिलाले, वार्ड क्र. 5 व 6 के लिये श्री ओमप्रकाश ढोके, वार्ड क्र. 7 के लिये रोहित शाह, वार्ड क्र. 8 व 9 के लिये श्री समीर मंसूरी को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वार्ड क्र. 10 व 11 के लिये श्री ज्ञानचंद भैसारे, वार्ड 12 व 13 के लिये श्री दीपक मीणा, वार्ड क्र. 14 के लिये विशाल व्यास तथा वार्ड क्र. 15 के लिये श्री दीपक कुशवाह को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया है।