ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

harda news : किसानों का अनोखा प्रदर्शन, पानी नहीं मिला तो सूखी नहर में खटिया डालकर बैठे किसान

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले के टिमरनी सब डिवीजन की अजनई शाखा से जुड़े किसानों को नहर छूटने के 11 दिनों बाद भी ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाया है। जिससे नाराज किसानों ने सुखी नहर में खटिया पर बैठकर अपने हिस्से का पानी मांगने को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही टिमरनी की प्रभारी तहसीलदार ऋतु भार्गव और सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों से चर्चा करने धरना स्थल पर पंहुचे। वहीं अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें सोमवार शाम तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

- Install Android App -

किसानों ने बताया कि 23 मार्च को तवा डेम से पानी छोड़ने के अगले दिन जिले में नहर में पानी पहुंच गया था, लेकिन रसूखदारों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने अपने प्रभाव के चलते अधिकारियों पर दबाव डालकर नहर में हेड़प लगाकर पानी का आगे बढ़ने से रोक लिया। जिसके चलते ग्राम गोदड़ी, काथड़ी, नोसर, नयागांव सहित अन्य गांवों से जुड़े कई किसानों को करीब एक हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में नहर का पानी नहीं मिला, जिससे खेत सूखे पड़े है। वहीं जिन किसानों ने निजी जल स्रोतों से पलेवा कर मूंग की बोनी कर ली है। उनकी फसल सुखने लगी है।

किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहर छूटने के 11 दिनों बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वे अपने हक का पानी मांगने के लिए सुखी नहर के बीच धरने पर बैठ गए है। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें कल तक नहर का पानी नहीं मिला तो वे दोबारा धरने पर बैठेंगे। जिले में अब तक करीब पचास हजार हेक्टेयर में मूंग की बोवनी की चुकी है। पिछले साल जिले में 50 हजार हेक्टेयर से अधिक की मूंग की बोवनी की गई थी। इस बार नहर और निजी जलस्रोत के माध्यम से करीब 60 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में मूंग की बोवनी होने की संभावना है।