मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा जिले के किसानो की विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे को सौंपा। उक्त ज्ञापन में लेख है कि जिला हरदा में नहरों में विभाग द्वारा घोषित मात्रा अनुसार पानी नहीं पहुँच पा रहा है। किसानो को उचित मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिले के अधिकाशं क्षेत्रों में दिन के साथ रात में भी अघोषित बिजली कटौती जारी है। साथ ही वोल्टेज की समस्या क्षेत्र में बनी हुई है। चने एवं गेहूं की फसल की तुलाई नहीं हो पा रही है। चने एवं गेहूं की फसल की तुलाई जल्द से जल्द शुरू करवाने की कृपा करे। अतः किसानो को ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल हेतु पानी एवं बिजली की अतिआवशयकता है। किसान वोल्टेज की समस्या से परेशान हो रहे है। इस परिस्थति में समय पर बोवनी करने में कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ रहा है। व् जिन्होंने मुंग की वोवनी कर दी है, उनका बीज ख़राब हो रहा हैं। जल्द से जल्द किसानो की समस्या को संज्ञान में लेकर समस्याओं का निराकरण करने की बात ज्ञापन में कही गयी।
तत्पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, आदित्य गार्गव, राजेन्द्र पटेल, राकेश सुरमा एवं अन्य साथियों ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से मुलाकात की कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सम्बंधित अधिकारीयों से एक बैठक सुनिश्चित करके किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। कार्य्रकम में सैकड़ों की संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे।