हरदा : तहसीलदार टिमरनी व खनिज अधिकारी हरदा द्वारा गत दिवस अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा के निर्देशन में रेत ठेकेदार को ग्राम तजपुरा में रेत भण्डारण हेतु स्वीकृत स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ठेकेदार द्वारा भण्डारित अलग-अलग रेत के ढेर का नाप लिया गया। जांच के दौरान रेत का नया स्टॉक नहीं पाया गया। ठेकेदार द्वारा पूर्व से भण्डारित रेत का विक्रय किया जा रहा है। दल के द्वारा अलग-अलग रेत के ढेरों को नापा गया, जिसके अनुसार मौके पर लगभग 90627 घन मीटर रेत का स्टॉक है।
ब्रेकिंग