हरदा। बीती रात रन्हाई रोड पर किसान धीरज जाट के खेत मे बंधे एक गोवंश मवेशी को बीती रात अज्ञात लोगों ने चुराकर उसे नदी के किनारे ले जाकर उसे काटकर उसका मांस लेकर मौके से फरार हो गए। रविवार को जब इस बात की जानकारी करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत सहित अन्य करणी सैनिक हिंदुत्ववादी संगठन के लोगो को लगी तो वे मौके पर पहुंचे।
सीटी कोतवाली पुलिस टीआई ए आर खान भी पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे।
विरोध में करणी सैनिकों सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने थाने परिसर में हंगामा किया । और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मानले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस जॉच में जुट गई है।
मालूम हो की पूर्व में सोडलपुर में भी इस प्रकार की गोवंश काटने का मामला सामने आया था। उसके विरोध में रहटगांव बंद भी रखा गया था। लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। अब जिले में दूसरी घटना को अंजाम अज्ञात लोगो के द्वारा दिया गया। जिसको लेकर हिंदुत्ववादी संगठन में जमकर आक्रोश है।