टिमरनी : ग्राम पंचायत के सचिवों को विगत दो तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान है। और आर्थिक तंगी से जूंझ रहे है। सोमवार को विकासखंड टिमरनी के पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत टिमरनी के बैनर तले एक ज्ञापन मुख्य कार्य पालन अधिकारी महोदया जनपद पंचायत टिमरनी को दिया।
जिसमे माह दिसम्बर 2023 से सचिवों को वेतन नहीं मिला इस कारण पंचायत सचिवों को परिवारिक समस्या आ रही है। बच्चों की फीस घर की दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदी जैसी समस्या आ रही है।
पंचायत सचिवों ने कहा कि हम पंचायत सचियों को विगत माह दिसम्बर 2023 और जनवरी 2024 का बेतन शीघ्र प्रदाय किया जाए। अन्यथा पंचायत सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत का दैनिक कार्य बंद कर जनपद पंचायत परिसर में 3 दिवस पश्चात धरना प्रदर्शन आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा ।इस मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद थे।