ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

HARDA NEWS : जहरीली दवा पीने से 24 वर्षीय युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी, रिजगॉव में पांच दिनों में दूसरी घटना, गॉव में भय का माहौल

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है। हंडिया थाना क्षेत्र में जहां शराब जुआ सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर है। वही दबंग व आपराधिक  प्रवृत्ति के लोगो के होसले बुलंद है। यहां आए दिन गंभीर आपराधिक घटनाएं हो रही है। और हंडिया टी आई व पुलिस प्रशासन सिर्फ ओवरलोड़ रेत डंफरो व हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से वसूली करने में मशगूल है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण यह थाना क्षेत्र अपराधो का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए जिसमे यहां आने वाले पीड़ित लोगों को न्याय नही मिला। थाना प्रभारी सरियाम को लेकर क्षेत्र के लोगो मे नाराजगी है। आदिवासी समाज के लोगो ने टी आई को हटाने की मांग भी गत दिनों एसपी कलेक्टर से की थी।

मृतक आदिवासी युवक सत्यनारायण के परिजनों का आरोप है कि गॉव के 13 लोग हत्याकांड में शामिल है। उन सभी की गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा प्रशासन दे। इधर घटना के चार दिन बाद गॉव में ही एक जागरूक युवा अभिजीत राजपूत की आज मौत के बाद गॉव में लोग भयभीत है। यह आत्महत्या है या हत्या फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

- Install Android App -

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक की जहरीली दवा पीने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया। अभिजीत पिता तेज सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी के द्वारा जहरीला दवा का सेवन करने से उसकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। हत्या या आत्महत्या है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मकड़ाई समाचार टीम की ग्राउंड रिपोर्ट

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक जागरूक था।  लोगो की वह मदद करता था। और अन्याय के खिलाफ खुलकर आवाज उठाता था। मृतक आदिवासी युवक की मौत के बाद उसने भी आवाज उठाई थी और पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ खड़ा था। शुक्रवार शनिवार की रात वह घर से लापता था। जब वह घर नही पहुचा तो आज सुबह से ही परिजन उसे गॉव में ढूंढ रहे थे। उसके बाद जानकारी मिली अभिजीत उन्ही के परिवार के खेत मे जो गॉव से 500 मीटर दूर है। वहां बेहोश पड़ा हुआ है। आज सुबह परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर आये। जहा उसकी मौत हो गई। जिस स्थान पर मृतक बेहोश पड़ा हुआ था। वहां पर पानी की दो बॉटल नान वेज व शराब की बॉटल  व जहरीला पदार्थ मिला है।  ग्रामीणों का मानना है कि युवक आत्महत्या नही कर सकता। सवाल यह भी उठता है कि अकेला युवक वहां इतना सामान ले जाकर पार्टी नही कर सकता उसके साथ रात में कौन कौन लोग गए थे। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स व गॉव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। गॉव में चर्चा यह भी है कि पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही थी। इसी के डर से उसने यह कदम उठाया। आदिवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कही लोगो से पूछताछ की है। इधर आदिवासी मृतक युवक के परिजनों से भी चर्चा की लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत ही अच्छा लड़का था। उसकी मौत की खबर सुनकर हम लोग भी परेशान है। वह तो हमारी मदद ही कर रहा था। वह खुलकर सामने बोलने वाला दबंग युवक था। सूत्रों की माने तो मृतक युवक का गॉव में कुछ लोगो से पुराना विवाद था। ऐसी चर्चा भी है। फिलहाल पुलिस के सामने दो घटनाएं हो चुकी पुलिस सभी बिन्दुओ पर बारीकी से जांच करती है तो सच्चाई सामने आ सकती है।

इनका कहना है-
युवक के जहरीले पदार्थ खाने से मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। गॉव में पुलिस जवान तैनात है।
मनीष कुमार अग्रवाल एसपी हरदा