मकड़ाई समाचार हरदा – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नित्य बढती महंगाई के विरोध में दिनांक 31 मार्च को 10:30 बजे से स्थानीय संजय गाँधी चौक (नारायण टाकिज चौराहा) पर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल एवं पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि अच्छे दिन आएंगे का दिवास्वप्न दिखाकर आमजन को झूठे वादे नारों में उलझा कर केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार के राज में हर वर्ग बेहाल परेशान है श्री पटेल ने बताया कि सुरसा के मुख की तरह देश में महंगाई नित्य बढ़ती जा रही है जिसके कारण आम लोगो का जीवन दुर्भर हो रहा है। जिला कांग्रेस के नेतृत्व में “महंगाई मुक्त भारत अभियान” के तहत 2 अप्रेल से 4 अप्रेल तक जिला, शहर एवं ब्लाक मुख्यालयों पर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जावेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों, अनुषांगिक संगठनो के प्रमुख व कांग्रेस कार्यकताओं सहित आमजन से कार्यक्रम में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे।