ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Harda News: जिला पंचायत सीईओ ने 205 पंचायतों को जारी किया नोटिस, मचा हड़कम्प! इधर सरपंच संघ ने किया विरोध सौंपा ज्ञापन! पढ़े पूरी खबर

हरदा : ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के बीच कुल 1772 कार्य प्रगतिरत है, जिसमें हरदा जनपद पंचायत की 66 ग्राम पंचायतें, खिरकिया की 69 एवं टिमरनी की 70 ग्राम पंचायतें इस प्रकार कुल 205 ग्राम पंचायतें शामिल है। प्रगतिरत कार्यों में पौधरोपण कार्य, ग्रेवल रोड, नाला विस्तारीकरण, सोख्ता गड्ढे, कपिलधारा कूप, मेढ़बंधान एवं जल संरक्षण के कार्य आदि शामिल है। ये कार्य विगत 5 से 6 वर्षों से प्रारंभ है, किन्तु आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किये गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि इन कार्यों को पूर्ण न करने पर जिले की 205 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर शुक्रवार को जिला पंचायत में बुलाया गया था। सभी को निर्देशित किया गया है कि लंबित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही की जाएगी । जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि इन अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु संबंधित सरपंच, पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को विगत 1 वर्ष से लगातार निर्देशित किया जा रहा है। विगत वर्षों के कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण जहां एक ओर जहां जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से राशि प्राप्त होने में एवं नवीन कार्य प्रारंभ करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है । उन्होने बताया कि निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने में सरपंच व सचिवों द्वारा रूचि नहीं लिये जाने के कारण यह नोटिस जारी किये गये है।

सरपंच संघ हरदा ने सौंपा ज्ञापन, नोटिस का किया विरोध, रखी अपनी बात।

- Install Android App -

जिला पंचायत से हरदा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को जो नोटिस जारी किए गए। उसे लेकर जिले के सरपंच संघ ने नाराजगी व्यक्त की। आज बड़ी संख्या में जिले के समस्त सरपंच सचिव जिला पंचायत पहुंचे। जहा मुख्य गेट पर धरने पर बैठकर इस आदेश का विरोध करते हुए अपनी बात रखी। और कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

क्या है ज्ञापन में।

प्रति,

श्रीमान कलेक्टर महोदय जी
जिला हरदा

विषय : सरपंच संघ जिला हरदा द्वारा कारण बताओं सूचना के संबंध में।

महोदयजी

उपरोक्त विषयायन्तर्गत सरपंच संघ जिला हरदा द्वारा यह आवेदन दिया जाना है कि जिला पंचायत हरदा द्वारा जनपद पंचायत हरदा एवं टिमरनी समस्त जनपद के सरपंचो एवं सचिव सहायक सचिवों को मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के समस्त कार्यों पर बसूली के नोटिस दिये गये। जो कि अनुचित है क्योकि हमारे कार्यकाल के पहले के यह कार्य है एवं कुछ कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है एवं पूर्व में किये गये कार्य का पूर्ण मूल्यांकन उपयंत्री से होना शेष है। अतः मनरेगा कार्यों की मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान 6 से 8 माह तक भुगतान नहीं होता जिसके कारण सरपंचो एवं ग्रामीण मजदूरो मै कई बार विवाद की स्थिति बनती है एवं रूके हुये ग्रेवल मार्ग पर बजरी डालने की परमिशन भी खनिज विभाग के द्वारा नहीं दी जाती है जिसके कारण कई कार्य अधुरे पडे हुये है अतः सरपंच संघ यह मांग करता है कि हमारे कार्यकाल को लगभग 2 वर्ष होने पर है जिसमें कई जगहो पर सहायक सचिव की मनमानी के कारण हम लोगो से मस्टर रोल पर हस्ताक्षर नही कराया जाता है एवं मनमाने तरीके से डिमाण्ड डाली जाती है जिसकी हम लोगो को जानकारी नहीं दी जाती है।

जिसकी शिकायत कई बार सरपंचो द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से जनपद को की गई परन्तु कोई कार्यवाही सहायक सचिवों पर नही की जाती है ।तथा वर्षों से स्थानीय ग्रमीण होने के कारण सहायक सचिव पंचायत चुनाव में मतभेद होने के कारण सरपंचो की नहीं सुनते है। राज्य शासन के द्वारा घोषणा की गई थी सहायक सचिव का स्थानांतरण किया जावेगा परन्तु आज तक किसी भी सहायक सचिव का स्थानांतरण नही किया गया। जिस कारण मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं होती है। अतः महोदय से निवेदन है कि मनरेगा मजदूरी भुगतान एवं सामग्री भुगतान समय पर कराया जाये एवं प्रति सप्ताह मस्टर रोल पर संरपंचो के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराये जावे। तथा सहायक सचिवों का स्थानांतरण कराया जावे जिससे मनरेगा कार्यों में गति आवेगी एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य होंगें उचित कार्यवाही हेतु आवेदन आपके समक्ष प्रस्तुत है ।

सरपंच संघ हरदा।