मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार को मां तुझे प्रणाम योजना के तहत लाडली लक्ष्मी योजना की दो बालिकाओं कुमारी विधि पिता दिनेश चारवे एवं कुमारी दीक्षा पिता दुर्गादास चौधरी निवासी हरदा को बाघा व हुसैनीवाला बॉर्डर के लिए रवाना किया गया। इनके साथ महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक प्रीति शर्मा एवं सोनाली गौर भी गयी हैं। दोनो बालिकाओं को वायपास चौराहा इंदौर रोड हरदा पर स्थित विभागीय कार्यालय से रवाना किया गया। इससे पूर्व बालिकाओं का स्वागत चॉकलेट, फल, बिस्किट आदि देकर किया गया। बालिकाएं 2 मई 2022 को भोपाल से बाघा बॉर्डर हेतु जाएंगी।
ब्रेकिंग